ब्यूरो,
किसान ने उठाया खौफनाक कदम, फांसी लगाकर की आत्महत्या
यूपी के बांदा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पथरी के दर्द और ऑपरेशन के लिए रुपयों का इंतजाम न होने से परेशान एक गरीब किसान ने खौफनाक कदम उठा लिया। घर से 200 मीटर दूर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
ये घटना कमासिन थाना क्षेत्र के छिलोलर गांव का है। 40 साल रज्जन ने सोमवार की सुबह घर से करीब 200 मीटर दूर महुआ के पेड़ पर लुंगी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह खेत की ओर गए ग्रामीणों ने देखा तो उसके शव की पहचान लिया। घटना की जानकारी परिजनों को दी। मौत की खबर मिलने ही घरवालों में कोहराम मच गया। मृतका के चाचा रामकृपाल ने बताया कि उसे पत्थरी की शिकायत थी। हफ्ताभर पहले मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की बात कही थी। ऑपरेशन के लिए 50 हजार रुपये का खर्च बताया था। भरण-पोषण और आमदनी का सहारा सिर्फ किसानी ही होने ऑपरेशन के लिए रुपयों का इंतजाम नहीं कर पाया।
रज्जन 2 दिन से दर्द से कराह रहा था। रविवार को दवा के लिए बांदा भी गया। जहां डॉक्टरों ने कुछ दवाएं लिखकर दी लेकिन उससे दर्द में आराम नहीं मिला। असहनीय दर्द और ऑपरेशन के लिए रुपयों का इंतजाम न होने से परेशान भतीजे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उधर ग्रामीणों की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।