आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
23 को भगवान श्री चित्रगुप्तजी की विशाल शोभायात्रा में कायस्थ पार्टी लेगा बढ़ चढ़ कर हिस्सा- रमन कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर , श्री चित्रगुप्त मंदिर सभा ,बक्सीपुर में सभा के अध्यक्ष आलोक रंजन वर्मा की अध्यक्षता में चित्रांश बंधुओं की एक आवश्यक बैठक हुई जिसमें 23 अप्रैल को भगवान श्री चित्रगुप्त जी के प्रकट्योत्सव के अवसर पर विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो चित्रगुप्त मंदिर से निकलकर विजय चौक, गोलघर,टाउनहॉल होते हुए चित्रगुप्त मंदिर पर समाप्त होगी। इस शोभायात्रा में गोरखपुर एवं आसपास के जनपदों के हज़ारों कायस्थ बंधु परिवार के साथ भाग लेंगे । बैठक में कायस्थ पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव रमन कुमार श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष अमरेश श्रीवास्तव, संरक्षक गोरखलाल श्रीवास्तव सहित चित्र गुप्त मंदिरके पदाधिकारियों व सैकडो चित्रांशजनो ने भाग लिया।