प्राइवेट लाइनमैन की विद्युत फाल्ट ठीक करने के दौरान  मौत ,  परिजन व ग्रामीण लामबंद

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

प्राइवेट लाइनमैन की विद्युत फाल्ट ठीक करने के दौरान  मौत ,   परिजन व ग्रामीण लामबंद

केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के विशुनपुर लेवरुवा गांव निवासी प्राइवेट लाइनमैन अजीत सिंह के विद्युत फाल्ट ठीक करने के दौरान हुई मौत से लामबंद हुए परिजन व ग्रामीण दिशापुर फीडर का घेराव कर अपना विरोध जता रहे थे। ग्रामीणों के घेराव की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष चंदन राय मृतक परिवार समेत पहुंचे जहां ग्रामीणों के बीच हुई कहासुनी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो 49 मिनट का है जिसमें थानाध्यक्ष चन्दन राय को यह कहते हुए साफ सुना जा सकता है कि किसी के घर में कोई मरा है। आप अपनी नेतागिरी मत चमकाओ। सबके खिलाफ मुकदमा मत लिखवाओ। लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लगने के साथ ही धारा 144 लगी हुई है। उसका उल्लंघन मत करो जिस पर बात कर रहे व्यक्ति ने कहा कि आप मुकदमा लिखने की धमकी दे रहे हैं। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन होगा तो मुकदमा जरूर लिखा जायेगा। ग्रामीणों एवं थानाध्यक्ष के बीच की कहासुनी का वीडियो तेजी से वायरल होने लगा।
बता दें कि प्राइवेट लाइनमैन की विद्युत फाल्ट ठीक करने के दौरान हुई मौत से परिजन लामबन्द होकर बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे तो थानाध्यक्ष चन्दन राय ने संवेदना और विनम्रता से मृतक के परिजन के साथ व्यवहार न करके बार-बार नेता बन रहे हो, के साथ तमाम नियम की बात कर मुकदमा लिख देने की धमकी देते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो से चंदवक पुलिस पर सवाल खड़ा करता है। वहीं थानाध्यक्ष चंदन राय के इस दुर्व्यवहार से मृतक के परिजन व ग्रामीण आहत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *