ब्यूरो
माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ी, बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती
यूपी की बांदा जेल में बंद पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ गई है। सोमवार की रात पेट में दर्द की शिकायत के बाद सुबह 3:55 बजे के करीब उन्हें बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मुख्तार के स्वास्थ्य की सभी जांचें करा ली गई हैं। पता चला है कि मुख्तार की तबीयत खराब होने की सूचना पर उनके भाई और गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी बांदा के लिए रवाना हो गए हैं।
बांदा मेडिकल कॉलेज द्वारा सुबह आठ बजे जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जेल में बंद मुख्तार अंसारी पिछले 4-5 दिन से कब्ज से परेशान थे। सोमवार की रात में पेट में दर्द की शिकायत हुई। सुबह 3:55 बजे बांदा जेल से उन्हें मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां मुख्तार की सभी मेडिकल जाचें कराई गईं। मुख्तार की हालत स्थिर बताई जा रही है। इलाज जारी है।