ब्यूरो,
स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर
दीन दयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा के मार्गदर्शन में आर.ओ.- संस्था सपॉर्ट फॉर इम्प्लीमेंटेशन ऐंड रिसर्च द्वारा झाँसी में स्वयं सहायता समूहों का गठन/प्रबंधन/हैंड होल्डिंग सपोर्ट व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है. वहीं जल संस्थान झाँसी के तत्वावधान में लगभग 90 समूहों को जल की गुड़वत्ता की जाँच करने का कार्य मिला है. वहीँ आज दिनांक 20-03-2024 को दीक्षा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने ई रिक्शा लेकर शहर में चलाने की शुरुआत की, जिसका उद्घाटन नगर निगम कैम्पस में डूडा परियोजना अधिकारी श्रीमती रोली गुप्ता ने किया. इस अवसर पर सिटी मिशन मैनेजर श्री राज कुमार, श्री हरीश सिद्दीक, हेमंत शेखर, संस्था की फील्ड को ऑर्डिनेटर श्रीमती अनीता चौरसिया, सीओ श्री मनीष कुमार, पियूष व अश्वनी, जीशान आदि उपस्थित रहे.