ब्यूरो,
पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति के घर और कई ठिकानों पर ईडी की
छापेमारी
पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति के घर और कई ठिकानों पर गुरुवार को ईडी ने छापेमारी की। अमेठी के अलावा लखनऊ और मुंबई समेत कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। अमेठी के आवास विकास कालोनी और गंगागंज मोहल्ले में ईडी रेड डाली। छापेमारी के समय गायत्री प्रजापति की पत्नी महाराजी देवी और छोटा बेटा अनुराग प्रजापति घर के अंदर मौजूद हैं। उनके करीबी महिला मित्र गुड्डा देवी के अमेठी स्थित आवास पर भी ईडी ने छापेमारी की है। 3 घंटे से ईडी की टीम दोनों के घर में अलमारी व अन्य सामानों को खंगाल रही है।
गुरुवार की सुबह लगभग 7:00 बजे चार गाड़ियों में ईडी की टीम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ अमेठी पहुंची। जहां दो-दो गाड़ियां गायत्री प्रसाद प्रजापति के आवास विकास कॉलोनी स्थित मकान और गुड्डा देवी के गंगागंज स्थित मकान पर पहुंची। गायत्री के आवास पर उनकी पत्नी और अमेठी विधायक महाराजी देवी व उनके पुत्र अनुराग प्रजापति की मौजूदगी में टीम मकान के अंदर घुसकर छापेमारी कर रही है। वही गुड्डा देवी व उनके बच्चे आवास पर मौजूद नहीं है। उनके मकान पर एक नौकर ही मौजूद है। ईडी की टीम मकान के अंदर घुसकर दस्तावेज तलाश रही है। गुड्डा देवी के मकान में एक अलमारी न खुलने पर टीम के लोगों ने कस्बे से युसूफ नाम के एक ताला चाबी बनाने वाले को बुलाकर अलमारी खुलवाया है। ईडी टीम के किसी भी अधिकारी से मीडिया की बात नहीं हो सकी है। लेकिन बताया जा रहा है कि यह छापेमारी सपा सरकार के दौरान हुए खनन घोटाले की जांच को लेकर की जा रही है।