ब्यूरो,
पत्नी ने साथ जाने से किया इनकार, पति ने पीया जहर, रास्ते में हो गई मौत
हाथरस में पत्नी से साथ जाने से इनकार किया तो पति ने ससुराल में ही जहर पी लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। ससुराल के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर उसके परिवार के लोग भी आ गए। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अलीगढ़ ले गए, जहां पर उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजन शव लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
जनपद अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र के एक गांव निवासी 35 वर्षीय युवक की करीब 14 साल पहले कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास रोड स्थित एक कॉलोनी से शादी हुई थी। चार मार्च को युवक की ससुराल में शादी थी, जिसमें शामिल होने के लिए वह अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ आया था। शादी वाले दिन उसका अपने ससुराल के लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया और फिर वह रात को ही अपने घर चला गया, लेकिन उसकी पत्नी व बच्चे वहीं पर रह गए।
शादी होने के बाद कई दिन बीतने पर युवक ने अपनी पत्नी को साथ ले जाने की बात कही, जिस पर ससुराल के लोगों ने उसका विरोध करते हुए बच्चों व पत्नी को उसके साथ नहीं भेजा। इस बात की जानकारी होने पर सोमवार को युवक के चाचा पत्नी व बच्चों को बुलाने के लिए आए और उन्होंने सभी से अपने भतीजे की की किसी भी प्रकार की गलती के लिए मांफी मांगी, लेकिन फिर भी ससुराल के लोगों ने युवक की पत्नी व बच्चों को नहीं भेजा। जिसके बाद चाचा अपने गांव चले गए। इस बात की जानकारी होने के बाद युवक अपनी ससुराल आया और पत्नी से उसने उसके साथ चलने को कहा, जिस पर पत्नी ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया।
ससुराल के लोगों द्वारा उसके साथ अभद्रता की गई। इस बात से गुस्साए युवक ने बाजार से किसी प्रकार का विषाक्त खरीदा और उसका सेवन कर लिया। इस बात का वीडियो भी उसने अपने साले व भाई पर डाला। विषाक्त का सेवन करने के बाद वह बेहोश हो गया। ससुराल के लोगों द्वारा उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब दो घंटे बाद जानकारी मिलने पर उसके परिवार के लोग भी जिला अस्पताल आ गए। यहां से युवक को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया।
अलीगढ़ ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। जिस पर परिजन शव लेकर हाथरस आ गए। इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा। मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम हाउस पर ससुराल व मृतक के परिवार के लोगों की भीड़ लग गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। जिसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए।
सीओ सदर, रामप्रवेश राय ने कहा कि युवक ने आत्महत्या की है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई। तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।