ब्यूरो,
किसी के साथ नहीं होगा गठबंध: मायावती
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने एक बार फिर दोहराया है कि लोकसभा चुनाव 2024 में किसी राजनीतिक दल से गठबंधन न करने का उनका फैसला अटल है। मायावती ने कहा कि चुनावी गठबंधन या तीसरे मोर्चे की जो भी बातें की जा रही हैं वे सब अफवाह और फेक न्यूज हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में मायावती ने कहा कि बकसपा काफी मजबूती से चुनाव लड़ रही है जिसके चलते विरोधियों में बेचैनी फैली हुई है।
बता दें कि पिछले कई दिनों से यूपी के राजनीतिक गलियारों में मायावती और बसपा को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कहा जा रहा है कि कांग्रेस अभी भी बसपा सुप्रीमो के संपर्क में है और आने वाले दिनों में बसपा इंडिया गठबंधन का हिस्सा बन सकती है। मायावती पिछले दो-तीन महीने में कई बार इसका खंडन भी कर चुकी हैं।
इसके पहले राजनीतिक गलियारों में चर्चा यह भी थी कि मायावती ने कांग्रेस के सामने इंडिया गठबंधन में समाजवादी पार्टी को न लेने की शर्त रखी थी। शुरुआती दौर में जब कांग्रेस और सपा के गठबंधन की बात फाइनल नहीं हो पा रही थी तो इन अटकलों को बल भी मिला। लेकिन फिर बसपा चीफ ने साफ कर दिया कि लोकसभा चुनाव में बसपा किसी भी राजनीतिक दल से गठबंधन नहीं करने जा रही है।