ब्यूरो,
यूपी में विधानसभा परिषद की 13 सीटों के लिए आज से नामांकन होगा। इन सीटों के लिए 21 मार्च को मतदान होगा। उसी दिन चुनाव परिणाम भी आएंगे। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शुक्रवार को यह चुनाव कार्यक्रम घोषित किया था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने की अधिसूचना चार मार्च को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 11 मार्च तय की गई है। 12 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 14 मार्च होगी।