आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
गोंडा जिले के बभनान में छपिया थाना क्षेत्र ग्राम सिसहनी में रविवार आधीरात गोली मारकर निजी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि बीते 26 जनवरी को स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में हुए विवाद के चलते यह घटना हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि मामले में दो नामजद के खिलाफ के दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
छपिया क्षेत्र के ग्राम फूलपुर के दिनेश यादव (30) सिसहनी स्थित सीडी यादव इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य थे। वह अपने मामा और विद्यालय प्रबंधक यहां मांगलिक समूह में आए थे। रात में ग्राम चांदारती में बनी दुकान में सोने चले गए। आरोप है कि इसी बीच दो युवकों ने उन्हें गोली मार दी। बताया जा रहा है कि विद्यालय में 26 जनवरी को हुए विवाद में युवक ने तमंचा निकाल लिया था। शिकायत के बाद छपिया पुलिस आरोपी का शांतिभंग में चालान करके मामले को रफा-दफा कर दिया था।
इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी से पूछताछ की गई है। जानकारी मिली है कि मृतक एक निजी स्कूल के प्रधानाचार्य हैं। 26 जनवरी को उनके स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। इस कार्यक्रम के दौरान युवकों से कुछ विवाद हुआ और झगड़ा बढ़ने पर युवक ने तमंचा निकाला। हालांकि उसे रोक लिया गया। इसकी शिकायत पुलिस में की गई थी और मामले में पुलिस ने संज्ञान लेकर शांतिभंग का चालान भी किया था। इसी विवाद के चलते रंजिश में रविवार की रात युवक ने प्रधानाचार्य को गोली मारकर हत्या कर दी।