आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
अमृत-मित्र योजना के अंतर्गत एसएचजी महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण
जौनपुर । क्षेत्र में अमृत-मित्र योजना के अंतर्गत फीकल स्लज प्रबंधन के संचालन हेतु एसएचजी महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया।
जौनपुर क्षेत्र में अमृत-मित्र योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद जौनपुर के अधिशासी अधिकारी पवन कुमार की अध्यक्षता में स्वयं सहायता समूहों का एक दिवसीय प्रशिक्षण किया गया। डूडा से सी एम एम जितेंद्र कुमार ने आए हुए समूहों को अमृत मित्र योजना के विषय में जानकारी दी।
सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट से कार्यक्रम अधिकारी अल्का कुमारी एवं ई० मनीष मिश्रा ने समूह की महिलाओं को इस प्रशिक्षण के दौरान फीकल स्लज प्रबंधन के बारे में जानकारी दी, इसके बाद सभी महिलाओं को उनके सुरक्षा व्यवस्था, सुरक्षा उपकरण के बारे में जानकारी दी और समूह के कार्य और जिम्मेदारी की जानकारी साझा की।
प्रशिक्षण के दौरान सभी समूहों से ग्रुप एक्सरसाइज के माध्यम से उनकी जानकारी का भी आंकलन किया गया जिसमें सभी महिलाओं ने सेप्टिक टैंक, वैक्यूम टैंकर और ट्रीटमेंट प्लांट के संचालन के बारे में सीखा। नगर पालिका परिषद जौनपुर से सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अवधेश कुमार ने स्वच्छता के विषय में अपना विचार रखा और सभी समूहों से उनका फीडबैक लिया।
सभी महिलाओं को जौनपुर में बने फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण कराया गया और प्लांट के संचालन व रखरखाव के बारे में नगर पालिका के द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई साथ ही मलासुर जन जागरूकता अभियान के तहत सभी महिलाओं को जागरूक किया गया जिसमें सही डिजाइन वाला सेप्टिक टैंक बनाना ,उसे प्रत्येक तीन वर्ष में खाली कराना एवं शोधन संयंत्र पर उपचार करने के लिए बताया गया।
बैठक में एस बी एम और अमृत से खुशबू और घनश्याम ने जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी साझा की।