जिलाधिकारी के निर्देशन व मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

जिलाधिकारी के निर्देशन व मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने एएनएम को प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह को दिए।
जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में दिव्यांग बच्चो का इलाज कराए जाने हेतु जनपद स्तर पर स्क्रीनिंग किए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, जिससे स्क्रीनिंग के उपरांत उनका समुचित इलाज कराया जा सके।
उन्होंने निर्देश किया कि जिन भी ब्लॉक अकाउंट मैनेजर द्वारा कार्य करने में शिथिलता बरती जा रही है उनका वेतन रोक दिया जाए। जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसूताओं को प्रेरणा कैंटीन से शत-प्रतिशत लाभार्थियों को भोजन देने के निर्देश दिए।
टेली कंसल्टेंसी, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव सहित स्वास्थ्य विभाग की अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त एमओआईसी प्रगति लाये। समीक्षा के दौराना आशा कार्यकर्ताओं के भुगतान की प्रगति संतोषजनक पाई गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में जल जीवन योजना के तहत कनेक्शन ले लिए जाए।
महाराजगंज में ब्लॉक लेवल निरीक्षण कम पाए जाने पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि अन्य कार्मिकों को संबद्ध कर उक्त कार्य को शीघ्र पूर्ण कराए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, समस्त एमओआईसी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *