टीडी कालेज के संस्थापक की मनाई गई जयंती

Alok verma, jaunpur byuro,

टीडी कालेज के संस्थापक की मनाई गई जयंती

जौनपुर। ठाकुर तिलकधारी सिंह के 152वे जयंती के अवसर पर तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज जौनपुर मे आयोजित संस्थापक दिवस समारोह मे मुख्य अतिथि प्रोफेसर डा.बन्दना सिंह कुलपति पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर ने उपस्थित छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस शिक्षण संस्थान के छात्र यहां से शिक्षा प्राप्त कर देश वि देश मे विराजमान है। मै चाहती हू यहा के अध्यनरत छात्रों को जीवन मे आगे बढने के लिए तीन बातो का विशेष ध्यान रखना होगा।स्वाथ्य ,अनुशासन एवं कर्तब्य निष्ठा पूरी इमानदारी से निभाना ही सच्चा भारतीय होना है। मैं यहा के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य से अनुरोध करती हूं कि इंटर कॉलेज और महाविद्यालय में योगा सीखना चाहिए l इससे शारीरिक एवं मानसिक विकास होगा और तिलकधारी सिंह का सपना तब पूरा होगा जब पूरे देश में शिक्षण संस्थान का नाम होगा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर सत्य प्रकाश सिंह ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि कुलपति ने आज मेरा आमंत्रण स्वीकार किया इसके लिए पूरा विद्यालय परिवार सदैव आभारी रहेगा ,अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि संस्थापक जी के स्थापित आदर्शों पर चलने के लिए मैं विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों के साथ सतत प्रयत्न शील हूंl आप लोगों को आश्वासन देता हूं विद्यालय की पूरी टीम के साथ आगे भी और अच्छा करने का प्रयास करूंगा।
डॉ राधेश्याम सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि तिलकधारी सिंह ने जो स्थापना की है वह मील का पत्थर साबित होता नजर आ रहा है l इसके पूर्व विद्यालय के प्रवक्ता श्रीमती डा. प्रीति उपाध्याय के निर्देशन में छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसने उपस्थित जन समुदाय को मंत्र मुक्त कर दिया।
इस अवसर पर विद्यालय का प्रगति विवरण भी रखा गया। अध्यक्षीय उद्बोधन में दिनेश प्रताप सिंह एडवोकेट ने कहा कि जब से प्रधानाचार्य डॉक्टर सत्य प्रकाश सिंह इस विद्यालय में आए हैं निरंतर अनुशासन साफ सफाई और पठन पाठन में आगे बढ़ता चला जा रहा है। निकट भविष्य में भी उम्मीद करते हैं अपनी टीम के साथ विद्यालय को ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सलीम कुमार सिंह प्रवक्ता ने किया। इस अवसर पर टीडीपीजी कॉलेज के प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह, बिंद प्रताप सिंह ,राधेश्याम सिंह, रमेश सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह प्रधानाचार्य विनोद कुमार राय सुभाष चंद्र सिंह, नरसिंह बहादुर सिंह ,प्रबंध समिति के सदस्य रविंद्र सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, डॉक्टर अरुण कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *