आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
अल्पसंख्यकों के हित के लिए काम कर रही है सरकार
खेतासराय(जौनपुर) तय प्रोटोकॉल से डेढ़ घण्टे देरी से पहुँचे राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अल्पसंख्यको के हितों के लिए सरकार कार्य कर रही है । उनके विकास को सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री तमाम जरूरी कदम उठा रहे है । सूबे के 75 जिलों में अनेक कल्याण कारी योजनाओं को चलाया जा रहा । पसमांदा समाज के सवालों पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ समाज के हिस्सेदारी और सम्मान दे रहे है । पसमांदा से ही दो एमएलसी, एक राज्यसभा और तीन को निगम का चेयरमैन के साथ ही मुझे महत्वपूर्ण विभाग का मंत्री बनाया । बीजेपी सरकार से लाभ लेकर मुसलमान तरक़्क़ी की तरफ़ बढ़ रहा है । पसमांदा समाज को सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक रूप से पीएम मोदी सशक्त कर रहे है ।