फाइलेरिया उन्मूलन अभियान डोर टू डोर

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान डोर टू डोर

जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर के ग्राम पंचायत बामी में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर फाइलेरिया उन्मूलन के लिए डी०ई०सी० एवं एलबेंडाजोल की खुराक खिलायी जा रही है।इस कार्य के लिए गांव में कुल चार टीमें लगाई गई हैं। इससे पूर्व गांव की आशा बहुओं ने गृह भ्रमण करके पूरे गांव में जिन लोगों को दवा खिलाई जानी है उनकी सूची तैयार की है।
आपको बताते चलें कि जनपद में मछलीशहर विकास खंड में माइक्रोफाइलेरिया की दर 2.33 प्रतिशत पाई गई है।इस कारण जनपद जौनपुर की इस इकलौती ब्लाक में 10 फरवरी से 28 फरवरी तक मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। फाइलेरिया उन्मूलन के लिए डोर टू डोर पहुंचकर टीमें अपने सामने दवा खिला रही हैं। पूरे प्रदेश के 17 जनपदों में यह कार्यक्रम 28 फरवरी तक गतिमान रहेगा। गांव की आशा बहू रेखा सिंह ने बताया कि दवा खिलाने के बाद घर के सामने टीम संख्या, सम्पर्क का दिनांक, मकान संख्या और कितने लोगों ने दवा खाया,को चाक से अंकित किया जा रहा है और मार्कर से दवा खिलाने के बाद लाभार्थी की अंगुली पर मार्क लगाया जा रहा है तथा जागरूकता के लिए विभाग से मिले पोस्टर घरों पर चिपकायें जा रहे हैं।दवा सेवन का विवरण पंजिका में भरा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *