आलोक वर्मा जौनपुर ब्यूरो,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी को उनकी 96 साल की उम्र में भारत रत्न से सम्मानित करने की जानकारी कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर साझा की। आडवाणी भाजपा के दूसरे नेता बनेंगे जिन्हें इस उच्च सम्मान से नवाजा जाएगा, इसका ऐलान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बाद हुआ। केन्द्र सरकार ने बीते माह बिहार को पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिये जाने की घोषणा की थी।
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स एक्स पर आडवाणी के साथ की गई दो तस्वीरें साझा करते हुए उन्हें बधाई दी और उनके योगदान की सराहना की। मोदी ने आडवाणी को देश के सबसे सम्मानित स्टेट्समैन माना और उनके देश के विकास में किए गए योगदान को याद किया। आडवाणी के सार्वजनिक जीवन में दर्शाए गए पारदर्शिता, अखंडता, और राष्ट्रीय एकता के प्रति उनका प्रतिबद्धता को मोदी ने सराहा।