जौनपुर सर्राफा एसोसिएशन ने दी चेतावनी

आलोक वर्मा जौनपुर ब्यूरो,

जौनपुर सर्राफा एसोसिएशन ने दी चेतावनी

दो दिन में खुलासा नहीं हुआ तो करेंगे बड़ा आन्दोलन
शाहगंज, जौनपुर। सोनार नरहरि सेना के अध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा ने कहा कि इसमें पुलिस की नाकामी है। मौके पर डॉग स्क्वायड का ना बुलाना, नाकेबंदी ना करना पुलिस की निष्क्रियता जाहिर होती है। जब तक घटना का खुलासा नहीं होगा, पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा। जब तक अपराधी पकड़े नहीं जाएंगे। तब तक हम संघर्ष करेंगे हम लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य हैं। इस बाबत अमर जौहरी अध्यक्ष जौनपुर सर्राफा एसोसिएशन ने कहा कि अगर दो दिनों के अंदर सही खुलासा नहीं किया जाता है तो हम सब धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। इसके जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा। वहीं जिलाध्यक्ष सुजीत वर्मा ने कहा कि लगातार हो रही इस तरह की घटना से सोनार समाज दुखी है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा, सुजीत वर्मा जिलाध्यक्ष, अमर जौहरी अध्यक्ष जौनपुर सर्राफा एसोसिएशन, दिलीप सेठ, सूरत सेठ, सचिन वर्मा एडवोकेट, छेदी लाल वर्मा सभासद, राकेश वर्मा, डा. सनी सेठ, सुजीत सोनी, कृष्णा सोनी, केशव प्रसाद सेठ, शिवचंद्र सेठ, धीरज पाटिल, आनंद सेठ, आशीष सेठ, महेंद्र प्रताप वर्मा एडवोकेट, कृष्णकांत सोनी सभासद आदि ने पीड़ित परिवार के घर पर जाकर महेंद्र सेठ से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया। उसके उपरांत कोतवाली शाहगंज में जाकर वहां पर उपस्थित क्षेत्राधिकारी और कोतवाल को मांग पत्र देकर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने का चेतावनी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *