आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
“रविंद्र कुमार मंदर” को #जौनपुर का डीएम बनाया गया है,IAS अनुज झा को ACEO राज्य निर्वाचन आयोग बनाया गया. रविंद्र कुमार मंडार 2013 में IAS पद के लिए चुने गए थे. उनकी ट्रेनिंग 2015 तक मसूरी में हुई. 2015-17 तक फिरोजबाद में जॉइंट मजिस्ट्रेट रहे. 2017-2019 तक आगरा में चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर रहे. 2019-21 में उत्तर प्रदेश म्युनिसिपल कमिश्नर, म्युनिसिपल कोर्पोरेशन, वृदावन-मथुरा में थे. इसके बाद से 2021 में रामपुर में DM के पद पर तैनात थे।