बिहार में बीजेपी द्वारा सरकार बनाने की कोशिशों के बीच आम आदमी पार्टी दिया बड़ा बयान –
– बीजेपी दिल्ली की चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है.
– पिछले कुछ दिनों में आम आदमी पार्टी के 7 विधायकों बीजेपी ने संपर्क किया.
– BJP ने विधायकों से कहा- हम केजरीवाल को गिरफ्तार करने वाले हैं, इसके बाद AAP MLA तोड़ेंगे.
– बीजेपी ने कहा हम आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों के संपर्क में हैं.
– आम आदमी पार्टी के विधायकों को 25-25 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया BJP में आने के लिए.
– आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाया आरोप.
– BJP की तरफ़ से हमारे 7 विधायकों से संपर्क किया गया है.
– हमारे पास एक ऐसे संपर्क की रिकॉर्डिंग उपलब्ध है.
उस रिकॉर्डिंग को हम समय आने पर जारी करेंगे.
जैसे शेर सिंह डागर वाले केस में रिकॉर्डिंग जारी हुई थी वीडियो जारी हुआ था. पूरे देश ने देखा था कि भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी के विधायकों को ऑफर दे रहे हैं, उसी तरह कुछ दिनों बाद इस रिकॉर्डिंग को भी जारी किया जाएगा. : आतिशी, वरिष्ठ AAP नेता..