हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नये युवा मतदाता किये गये सम्मानित
जौनपुर। जनपद में 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। जिलास्तरीय मुख्य कार्यक्रम टी0डी0 इण्टर कालेज के मैदान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज झा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यगण ने अतिथियों को बुकें देकर मतदाता जागरुकता स्टीकर लगाकर व कैप पहनाकर स्वागत किया।

अपर जिलाधिकारी (वि. रा.)/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान ने आये लोगों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस के बारे में विस्तार से बताया। जनककुमारी इंटर कालेज की छात्राओं ने स्वागत गीत व मतदाता जागरूकता गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के उद्बोधन का सजीव प्रसारण भी किया गया। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नया गीत चलो चलें करें मतदान को जिलाधिकारी ने लांच किया। 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले नये बने मतदाताओं को वोटर कार्ड प्रदान करते हुये मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ सदर विधानसभा से नफीस फात्मा, जया साहनी, सोना देवी, मल्हनी विधानसभा से बबिता श्रीवास्तव, सीतांजलि गोयल, पूनम यादव, जफराबाद विधानसभा से उषा मौर्य, पूनम देवी, रीना देवी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर जिलाधिकारी ने सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज झा ने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज ही के दिन इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया की स्थापना हुई थी।

इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया द्वारा निष्पक्ष रूप से पूरे भारत में निर्वाचन का कार्य किया जाता है। उन्होंने जनपद के मतदाताओं से अपील किया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में बढ़—चढ़कर हिस्सा लें जिससे जनपद का मतदान प्रतिशत 75% से अधिक हो। साथ ही जिलाधिकारी ने छात्र/छात्राओ, शिक्षकों, कर्मचारियों व उपस्थित अन्य लोगों को निष्पक्ष मतदान हेतु शपथ दिलायी। अन्त में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सै0 मोहम्मद मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट जल राजन चौधरी, उपजिलाधिकारी लाल बहादुर, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी प्रजक्ता त्रिपाठी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, ईएलसी कोआर्डिनेटर रमेश चन्द्र यादव, प्रधानाचार्य एसपी सिंह, डा जंग बहादुर सिंह, तहसीलदार सदर सौरभ कुमार, स्वीप नोडल पूर्वांचल विश्वविधालय ज्ञानेंद्र पाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *