ब्यूरो,
Lucknow…
मंडलायुक्त अयोध्या के बाद झांसी कमिश्नर IAS आदर्श सिंह के फ़ेसबुक की फ़ेक प्रोफ़ाइल का मामला आया सामने.
आदर्श सिंह के फ़ेसबुक की फ़ेक प्रोफ़ाइल बनाकर अफसरों को मैसेज भेजा जा रहा है.
आदर्श सिंह @singhadarsh ने संदेश में कहा कि ऐसा लगता है कि कोई फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाने के लिए मेरी तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहा है. कृपया सावधान रहें और इस व्यक्ति के मित्र अनुरोध या किसी अन्य अनुरोध का जवाब न दें…