ब्यूरो,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 दिनों के उपवास पर ‘शक’ करने वाले कांग्रेस नेता के बयान पर भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई है। भाजपा ने इसे ‘गांधी परिवार’ को खुश करने की कोशिश करार दिया है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री वीरप्पा मोइली का कहना था कि इतने लंबे उपवास के बाद अगर कोई जिंदा है, तो यह चमत्कार है।
कर्नाटक में भाजपा से राज्यसभा सांसद लहार सिंह सिरोय ने मोइली के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, ‘महान लेखक का मुखौटा पहनकर घूमने वाले वीरप्पा मोइली को लगता है कि सभी उनकी तरह झूठे हैं। मोइली ने अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी जी के उपवास पर शक किया है। देश सच जानता है।’ सिरोय ने कहा, ‘अगर आपको राम में श्रद्धा है, तो आप उपवास कर सकते हैं और जीवित भी रह सकते हैं। अगर आप गांधी परिवार को खुश कर रहे हैं, तो ऐसा नहीं सकता। परिवार को खुश करने इन कोशिशों के बाद भी मोइली को चिकबल्लापुर से कांग्रेस का टिकट नहीं मिलेगा।’