हाई अलर्ट के बीच रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी- मचा चौतरफा हड़कंप

ब्यूरो,

हाई अलर्ट के बीच रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी- मचा चौतरफा हड़कंप

सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा गहनता के साथ रेलवे स्टेशन और समूचे परिसर की तलाशी ली गई।

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि परिसर में बन रहे श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्तर प्रदेश में जारी किए गए हाई अलर्ट के बीच गोरखपुर के रेलवे स्टेशन को उड़ने की धमकी देने से जो तरफ हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा गहनता के साथ रेलवे स्टेशन और समूचे परिसर की तलाशी ली गई। लेकिन पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लग सका है। पुलिस कंट्रोल रूम को बृहस्पतिवार की देर रात दी गई एक सूचना ने चारों तरफ हड़कंप मचा दिया है। पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई सूचना में एक व्यक्ति द्वारा बताया गया था कि कुछ लोग गोरखपुर के रेलवे स्टेशन को उड़ने की धमकी दे रहे हैं।
पुलिस कंट्रोल रूम में यह सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन के बीच समूचे लाव लश्कर के साथ पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन की गहनता के साथ तलाशी शुरू की गई, हालांकि तलाशी के दौरान पुलिस को समूचे रेलवे स्टेशन परिसर में कुछ भी नहीं मिल सका है। उधर बताया जा रहा है कि जिस नंबर से पुलिस कंट्रोल रूम को गोरखपुर रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी की सूचना दी गई थी वह मोबाइल भी बंद हो गया है।
पुलिस अब सर्विलांस की मदद से इस बाबत डिटेल जुटा रही है। देर रात जीआरपी द्वारा सूचना देने वाले आरोपियों को पकड़ लिया गया है जिनसे पूछताछ का सिलसिला चल रहा है। पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई सूचना में बताया गया है कि कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर गोल चक्कर वाली लाइट के पास किसी ने रेलवे स्टेशन को उड़ने के दृष्टिगत एक बम रख दिया है। बम रखने वाले की योजना पूरे रेलवे स्टेशन को उड़ाने की है। सूचना के बाद कैंट रेलवे स्टेशन से कुछ दूर मौजूद 318 नंबर पीआरवी टीम को मौके पर भेजा गया और अधिकारियों को अलर्ट जारी कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *