ब्यूरो,
साथ पढ़ने वाले युवक ने अपने साथी की मदद से युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर ब्लैकमेल कर तीन लाख रुपये वसूल लिए। इस मामले में दो नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बरेली के बिथरी क्षेत्र निवासी युवती का कहना है कि वर्ष 2019 में कक्षा नौ में पढ़ाई के दौरान जोगीनवादा निवासी प्रवेश राठौर भी उसके साथ पढ़ता था। उसी दौरान साथ पढ़ने के बहाने प्रवेश उसे एक दिन अपने घर ले गया और चाय में नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करके अश्लील वीडियो और फोटो बना लिए। इसके बाद प्रवेश उसे ब्लैकमेल कर लगातार दुष्कर्म करने लगा।
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार में करीब तीन लाख रुपये भी वसूल लिए। परेशान होकर उन्होंने इस बारे में बताने को कहा तो 28 दिसंबर को प्रवेश दुर्गानगर में रहने वाले अपने सहयोगी सुनील गौतम के साथ उसे पीलीभीत ले गया। वहां कचहरी में जबरन कुछ कागजों पर हस्ताक्षर कराए। फिर वे दोनों उसे रुद्रपुर के एक होटल में ले गए और वहां दोनों ने दुष्कर्म किया। किसी तरह वहां से भागकर वह अपने घर पहुंचीं। इसके बाद उन्होंने एसएसपी से शिकायत की तो उनके आदेश पर थाना बारादरी में सामूहिक दुष्कर्म व अवैध वसूली के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।