ब्यूरो,
विंडफॉल टैक्स में कटौती 16 जनवरी से प्रभावी होगी. 2 जनवरी को सरकार ने पेट्रोलियम क्रूड पर विंडफॉल टैक्स को ₹1300 प्रति टन से हटाकर ₹2,300 प्रति टन कर दिया था.
जुलाई 2022 से भारत सरकार ने क्रूड ऑयल प्रोड्यूसर पर विंडफॉल टैक्स लगाया था और पेट्रोल, डीजल और एविएशन फ्यूल के एक्सपोर्ट पर लेवी बढ़ा दी क्योंकि निजी रिफाइनर स्थानीय स्तर पर बेचने के बजाय मजबूत रिफाइनिंग मार्जिन से लाभ कमाने के लिए विदेशों में फ्यूल बेचना चाहते थे. सरकार द्वारा विंडफॉल टैक्स को 15 दिनों को अन्तराल पर बदला जाता है.
सरकार की ओर से अप्रत्याशित और औसत से ज्यादा लाभ कमाने वाली कंपनियों पर लगाए गए टैक्स को विंडफॉल टैक्स कहा जाता है.
जब सरकार किसी उद्योग के राजस्व में अचानक वृद्धि देखती है, तो वह विंडफॉल टैक्स लगाने का फैसला लेती है. यह टैक्स लगाकर सरकार प्रॉफिट का कुछ हिस्सा अपने पास रखती है…