शराब के रुपये देने से मना करने पर अपनी पत्नी को सरेराह दौड़ा कर घोपी कैंची

ब्यूरो,

लखनऊ के डालीगंज में रविवार को शराब के रुपये देने से मना करने पर बस ड्राइवर बृजमोहन ने अपनी पत्नी सुमन को सरेराह कैंची से हमला कर लहुलुहान कर दिया। पत्नी बचने के लिये भागी तो उसने दौड़ा कर पांच बार कैंची घोपी थी। इस घटना से भगदड़ मच गई। कुछ लोग मदद के लिये दौड़े तो ड्राइवर ने उन्हें भी धमकाया और भाग निकला। सुमन के गले और कंधे में गहरे घाव होने से काफी खून सड़क पर ही फैल गया था। सुमन को ट्रॉमा सेन्टर में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। बेटे ने अपने पिता के खिलाफ हसनगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी है। आरोपी बृजमोहन फरार है।

डालीगंज बरौलिया निवासी राहुल निषाद के मुताबिक पिता बृजमोहन निजी बस चलाते हैं। उन्हें शराब पीने की लत है। इस कारण आए दिन पारिवारिक विवाद होता है। रविवार की सुबह बृजमोहन ने पत्नी सुमन से शराब पीने के लिए रुपये मांगे थे। पत्नी ने शराब के लिए रुपये देने से मना कर दिया था। यह बात बृजमोहन को पसंद नहीं आई। वह पत्नी से झगड़ा करने लगा। इस बीच सुमन सब्जी लेने के लिए घर से बाहर निकल गई। पत्नी के बाहर जाते ही बृजमोहन भी पीछे चल दिया। डालीगंज लंबेश्वर पार्क के पास पहुंचने पर ड्राइवर ने पत्नी को आवाज दी। सुमन के मुड़ते ही बृजमोहन कैंची लेकर दौड़ पड़ा और पत्नी पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। जिससे राहगीर भी खौफजदा हो गए। कुछ लोगों ने बृजमोहन को रोकने का प्रयास किया। जिस पर आरोपी ने मददगारों को भी कैंची लेकर दौड़ा लिया।

सरेराह पत्नी को घायल करने के बाद बृजमोहन मौके से फरार हो गया था। राहुल के मुताबिक एक पड़ोसी से उसे घटना की सूचना मिली। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा और मां को इलाज के लिए केजीएमयू ट्रामा सेंटर ले गया। डॉक्टरों ने सुमन के गले और कंधे में पांच जगह घाव होने की पुष्टि की है।

नशे की लत के कारण बृजमोहन अक्सर झगड़ा करता था। दिसंबर महीने में भी पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। पति की पिटाई से आहत होकर सुमन ने हसनगंज कोतवाली पहुंच कर तहरीर दी थी। जिसे पुलिस ने पारिवारिक विवाद मान कर दोनों के बीच समझौता कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *