ब्यूरो,
लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बसपा सुप्रीमो पे दिये गए एक बयान के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती अखिलेश यादव पर हमलावर हो गयी हैं ।
आज लगातार दूसरे दिन मायावती ने अखिलेश यादव पर बड़ा हमला करते हुए अपने ऊपर हमले का अंदेशा जताया है । और पार्टी के स्टेट मुख्यालय की जगह बदलने की योगी सरकार से मांग की है ।
सपा प्रमुख ने अभी हाल ही में एक बयान में कहा था कि मायावती की गारंटी कौन लेगा के वो चुनाव बाद भाजपा के साथ नही जाएंगी ।
इसी बयान के बाद बौखलाई मायावती ने समाजवादी पार्टी पे ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए हैं । बसपा सुप्रीमो ने आज कहा के समाजवादी पार्टी दलित विरोधी और जातिवादी पार्टी है.
मायावती ने कहा कि गेस्ट हाउस कांड और बीएसपी स्टेट ऑफिस के ऊपर से पुल बनवा देना लोग भूले नहीं हैं.
मायावती ने अपने ऊपर हमले का अंदेशा जताया है और स्टेट मुख्यालय की जगह बदलने की योगी सरकार से मांग की है.
मायावती अब स्टेट मुख्यालय नही आती और घर से पार्टी का काम देखती है.
गठबंधन की हर संभावना को मायावती ने सिरे से नकार दिया है. समाजवादी पार्टी पर मायावती का पिछले दिनों के मुकाबले ये सबसे तीखा हमला है.
BSP चीफ़ मायावती ने UP सरकार से लखनऊ में सुरक्षित जगह पार्टी ऑफिस देने को कहा है. उनका कहना है कि जो मौजूदा पार्टी ऑफिस है, वो सेफ़ नहीं है, इसी वजह से उन्हें अधिकांश बैठकें घर में करनी पड़ती हैं.