ब्यूरो,
दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से अयोध्या के बीच वंदे भारत चल रही है। इसे 30 दिसंबर को पीएम मोदी ने अयोध्या में हरी झंडी दिखाई थी। यह चार जनवरी से चलने लगी है, लेकिन सात जनवरी से 15 तारीख तक रद्द रहेगी। यही बड़ा बदलाव है। दरअसल, रामनगरी अयोध्या में बीते 30 दिसंबर को पीएम मोदी ने नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
हालांकि इसका रिजर्वेशन शुरू नहीं हुआ था। जिससे यात्रियों को परेशानी नहीं होगी, क्योंकि अब अयोध्या कैंट से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 4 जनवरी से 6 जनवरी तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी। इसके बाद 7 जनवरी से 15 जनवरी तक निरस्त रहेगी।
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 4 जनवरी से 6 जनवरी तक अपने निर्धारित मार्ग से नहीं चलेगी। दरअसल, जफराबाद अयोध्या बाराबंकी सेक्शन पर रेल लाइन के दोहरीकरण का काम चल रहा है। इस वजह से दो दिनों के लिए ट्रेन का मार्ग परिवर्तित किया गया है। ऐसे में यह अयोध्या कैंट से लखनऊ के मध्य बाराबंकी पर चलने की बजाए अयोध्या कैंट से लखनऊ वाया सुल्तानपुर के रास्ते दिल्ली जाएगी।
अयोध्या कैंट से आनंद विहार चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आगामी 7 जनवरी से 15 जनवरी तक के लिए रद्द कर दी गई है। इस ट्रेन का 4 जनवरी से संचालन किया जाना था, जो कि बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलाई जाएगी। इस ट्रेन को लखनऊ और कानपुर में स्टॉपेज दिया गया है। जिससे इन दोनों शहरों के यात्रियों को फायदा मिलेगा।