आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
छप्पर में लगी आग से अनाज, भूसा, चारपाई राख
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के नदियांव छोटकापूरा गांव निवासी घनश्याम पाठक के छप्पर में बीती रात आग लग गई। छप्पर में रखा गया दो कुंतल गेहूं,दो कुंतल चावल और चार चारपाई जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची ११२ नं पुलिस व ग्रामीण।आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। तब तक की छप्पर में रखे गये सभी अनाज व चारपाई जलकर राख हो चुकी थी। मौके पर नदियांव गांव प्रधान दयाशंकर पटेल भी पहुंचे। सुबह आग लगने की सूचना घनश्याम पाठक ने मड़ियाहूं कोतवाली में पहुंचकर दी।