लॉकडाउन में ऐसे बढ़ाएं मनोबल

आप जो सोचते हैं, वो आप बन जाते हैं
जो आप महसूस करते हैं, वो आप हो जाते हैं
जो आप कल्पना करते हैं, वो आप बना लेते हैं

🔟 यूं ही नहीं मिलती राही को मंजिल एक जुनून सा दिल में जगाना पड़ता है, जब पूछा चीड़ियों से कैसे बना आशियाना बोली ,भरनी पड़ती है उड़ान बार-बार तिनका -तिनका उठाना होता है।

🔟 कुंडली में शनि, दिमाग में मनी और जीवन में दुश्मनी तीनों हानिकारक होते हैं। बदला लेने में क्या मजा ,मजा तो तब है जब सामने वाले को ही बदल डालो।

🔟 रिश्ते खून के नहीं होते विश्वास के होते हैं, अगर विश्वास हो तो पराए भी अपने बन जाते हैं और अगर विश्वास ही ना हो तो अपने भी पराए बन जाते हैं।

🔟 जिंदगी दो दिन की है,1 दिन आपके हक में और 1 दिन आपके खिलाफ , जिस दिन हक में हो गुरुर मत करना और जिस दिन खिलाफ हो थोड़ा सा सब्र जरूर करना।

🔟 किसी रिश्ते का अंत तब होता है , जब एक का हद से ज्यादा प्यार दूसरे को बोझ बनने लगता है।

🔟 घर के दरवाजे पर घोड़े की नाल लगाने से सफलता नहीं मिलती है, सफलता के लिए खुद के दोनों पैरों में घोड़े की नाल लगानी पड़ती है।

🔟 फर्क होता है खुदा और फकीर में ,फर्क होता है किस्मत और लकीर में ,अगर कुछ चाहो और ना मिले तो समझ लेना कि कुछ और अच्छा लिखा है तकदीर में।

🔟 उतार-चढ़ाव के बाद भी अगर कोई इंसान आपका साथ नहीं छोड़ता है , तो उस इंसान की कदर हमेशा करनी चाहिए।

🔟 जिंदगी की राहों में ऐसा अक्सर होता है , फैसला जो मुश्किल हो वही बेहतर होता है।

🔟 नदी जब किनारा छोड़ देती है तो राह की चट्टान तक तोड़ देती है , बात छोटी सी अगर चुभ जाए दिल में तो जिंदगी के रास्तों को भी मोड़ देती है

🔟 संबंध उसी आत्मा से जुड़ता है जिनका हमसे पिछले जन्मों का कोई रिश्ता होता है वरना दुनिया के इस भीड़ में कौन किसको जानता है।

🥉 हाथ में टच फोन बस स्टेटस के लिए अच्छा है ,सबके टच में रहो जिंदगी के लिए ज्यादा अच्छा है।

🏅 खुद के प्रयासों से 100% कमाने की बजाय, 100 लोगों के प्रयासों से 1% कमाना ज्यादा अच्छा है।

🥇 हमारा समय सीमित है इसलिए इसे किसी और की जिंदगी जीकर व्यर्थ नहीं करना चाहिए।

🏃‍♂️ जिंदगी में इतनी तेजी से आगे दौड़ो कि लोगों के बुराई के धागे आपके पैरों में ही आकर टूट जाएं।

✅ हीरे को परखना हो तो रात का इंतजार करो धूप में तो कांच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं, अर्थात मुसीबत के वक्त ही अच्छे लोगों की पहचान होती है सुख के समय में तो हर कोई आपके साथ होता है।

🔺 इंतजार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं।

🔴 जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है उनके पीछे 1 दिन काफिला चलता है।

♨️ जिंदगी में जोखिम उठाना जरूरी है ,जीतने पर नेतृत्व कर सकते हैं, हारने की अवस्था में दूसरों को दिशा दिखा सकते हैं।

🔓 समस्या को हल करने की तुलना में अधिकतर लोग ज्यादा समय और ताकत उससे जूझने में लगा देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *