आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
बेसिक ट्रामा लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
जौनपुर। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के 7वें दिन हौज टोल प्लाजा में बेसिक ट्रामा लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला का आयोजन हुआ जहां व्यावसायिक वाहन चालक, परिचालक, प्राइवेट एम्बुलेंस कर्मी, पेट्रोल पंप कर्मी, गैराज के मैकेनिकों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सत्येन्द्र सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी आरसी श्रीवास्तव, यातायात निरीक्षक, जी0डी0 शुक्ला, यातायात के समस्त कार्मिक एवं परिवहन विभाग के समस्त प्रवर्तन कर्मी उपस्थित रहे। साथ ही उपस्थित चालकों को पम्पलेट एवं हैण्डबिल वितरण किया गया।