ब्यूरो,
बाराबंकी नगर कोतवाली और जहांगीराबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सूत मिल के पीछे जंगल में बदमाशों की घेराबंदी की। बदमाशों द्वारा फायरिंग किए जाने पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इस घटना में दो बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गए। पुलिस ने दोनों बदमाशों के साथ कुल पांच शातिर बदमाशों को धर दबोचा। बदमाशों के पास से तमंचा के साथ चालीस हजार रुपए नकद और चोरी का सामान बरामद हुआ है। घायल बदमाशो को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
बीते दिनों चोरी की घटनाए बढ़ गई थी। जिसे लेकर क्राइम ब्राच, थाना कोतवाली नगर तथा थाना जहांगीराबाद संयुक्त टीम मंगलवार की रात को चेकिंग कर रही थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत सूतमिल फैक्ट्री के पीछे जंगल में छिपे है। इस सूचना पर क्राइम पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहंची। पुलिस टीम को देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की। पुलिस की गोली पैर में लगने से दो बदमाश घायल हो गये।
मौके पर घेराबंदी कर पुलिस ने घायल दोनों बदमाशों के साथ पांच को गिरफ्तार किया।घायल बदमाश मोतीलाल पुत्र स्व. राममनोहर निवासी टख्ता बदरौली थाना केसरगंज जनपद बहराइच व नन्हे उर्फ नान्ह पुत्र मोतीलाल निवासी मजहरा टोकली थाना केसरगंज जनपद बहराइच को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मौके से राजितराम पुत्र परसादी, पेशकार पुत्र मोतीलाल व हरिलाल पुत्र गंगू निवासीगण मजहरा टोकली थाना केसरगंज जनपद बहराइच भी गिरफ्तार किए गए।
अंधेरे का लाभ उठाकर एक बदमाश फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से पुलिस को दो तमंचा-कारतूस के साथ चोरी करने के हथियार, 40 हजार 103 रूपए नकद मिले। इसके अलावा शातिर चोरो के पास से नौ सिक्के सफेद धातु, चार गिलास सफेद धातु, ekएक अदद चमम्च पीली धातु और चार मोबाइल फोन भी मिले। शातिर अपराधी मोतीलाल पर नकबजनी व चोरी के 20 मुकदमे व अभियुक्त नन्हे उर्फ नान्ह पर 10 मुकदमे दर्ज हैं।