ब्यूरो,
फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ में 6 वर्षीय बालक की गला घोंट कर हत्या कर दी गई। वह मंगलवार शाम से लापता था। उसका शव खाली प्लॉट में बने टैंक में पड़ा मिला। उसके गले में रस्सी बंधी थी। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोहिनूर रोड निवासी राशिद किराए के मकान में रहकर चूड़ी के कारखाने में काम करता है। उसका 6 वर्षीय बेटा अजुवर मदरसे में पढ़ता था।
बच्चा मंगलवार शाम घर के बाहर से लापता हो गया था। उन्होंने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला। परिवार ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। मुकदमा दर्ज कर पुलिस बालक की तलाश में जुट गई थी। बुधवार को बालक का शव खाली प्लॉट में स्थित टैंक में पड़ा मिला। उसके गले में रस्सी बंधी थी। शव देख परिवार के लोगों की चीख पुकार मच गई। बालक की मौत के बारे में पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की। शव पोस्टमार्टम को भिजवाया।