आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में जनपद मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर जौनपुर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्री राजनारायन चौरसिया मय हमराही कर्मचारीगण द्वारा दिनांक-18.12.2023 को संदिग्ध वाहनो व व्यक्तियो की चेकिग से एक अभियुक्त अमित कुमार गौतम उर्फ बम्बईया पुत्र राजमूरत गौतम निवासी ग्राम खड़ारी थाना पवारा जौनपुर को 480 ग्राम गांजा सर्व मोहर मय नमुना मोहर के साथ दिनांक-18.12.2023 रज्जूपुर नहर पुलिया से नियमानुसार गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 198/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम अमित कुमार गौतम उपरोक्त विरुद्ध पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्याया0 के समक्ष भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
1.अमित कुमार गौतम उर्फ बम्बईया पुत्र राजमूरत गौतम निवासी ग्राम खड़ारी थाना पवारा जौनपुर।
अपराधिक इतिहास –
1.मु0अ0सं0 198/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना पवारा जनपद जौनपुर।
2.मु0अ0सं0 144/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना पवारा जनपद जौनपुर।
बरामदगी-
1.480 ग्राम नजायज गांजा
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.थानाध्यक्ष राज नरायन चौरसिया थाना पवांरा जनपद जौनपुर।
2.हे0का0 सर्वेश सिंह, का0 आशीष यादव, का0 धनन्जय यादव थाना पवारा जनपद जौनपुर।