ट्रक की चपेट में आने से इंटर की छात्रा की मौत
नौपेड़वा(जौनपुर) बक्शा थाना क्षेत्र के धनियांमऊ बाजार के समीप राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर सड़क पार कर रही इंटरमीडिएट की छात्रा की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस व ग्रामीणों की मदद से ट्रक को दौड़ाकर पकड़ने के बाद कब्जे में लेते हुए शव थाने लेकर आये। थाना क्षेत्र के अगरौरा गांव निवासी छमापति तिवारी की 18 वर्षीय पुत्री अंजली तिवारी इंटरमीडिएट की छात्रा थी। अंजली शुक्रवार की सुबह साइकिल से श्री नारायण सिन्हा इंटरमीडिएट कालेज सरायहरखू पढ़ने गयी थी। छात्रा दोपहर बाद स्कूल से घर जाने के लिए निकली घटनास्थल के समीप सड़क पार करने के दौरान वाराणसी की तरफ जा रही ट्रक की चपेट में आ गयी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। पुत्री की मौत की खबर पर थाने पहुँचे परिजनों के बीच चीख पुकार मची रही।