ब्यूरो,
राजस्थान से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा, दिया कुमारी जी , विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी होंगे
केंद्रीय पर्यवेक्षकों की ओर से राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा सांगानेर विधानसभा सीट से विधायक भजन लाल शर्मा को राजस्थान भाजपा विधायक दल की बैठक में नेता (मुख्यमंत्री) के नाम पर सर्वसम्मति से मुहर लगाई गई। शर्मा के नाम का प्रस्ताव पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रखा। इसके साथ ही पार्टी नेतृत्व ने तय किया है कि राजस्थान में दो डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा और दीया कुमारी जयपुर के नाम पर सहमति जताई है। विधानसभा स्पीकर के लिए वासुदेव देवनानी का नाम तय किया गया है।