नहर में नर कंकाल के अवशेष मिलने से मचा हड़कम्प

आलोक वर्मा, जौनपुर, ब्यूरो,

नहर में नर कंकाल के अवशेष मिलने से मचा हड़कम्प

ग्रामीणों ने एक माह पहले गायब शैलेन्द्र के हत्या की जतायी आशंका
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा ऊँचगांव में शारदा सहायक नहर में मानव नरमुंड तथा शरीर के कुछ अंग मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक सुबह कुछ लोग शौच करने हेतु नहर की तरफ गये जहां एक नरमुंड एवं कंकाल का कुछ अवशेष दिखाई पड़ा। इसकी सूचना तेजी से गांव तक पहुंच गयी जिससे मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी। लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर थानाध्यक्ष ने पहुंचकर नरमुंड तथा शरीर के मिले अवशेष को अपने कब्जे में लेते हुए जांच हेतु जिला अस्पताल भेजा। गौरतलब है कि नहर के बगल ऊंचगाव गांव निवासी शैलेन्द्र सिंह लगभग 1 माह पूर्व इसी नहर पर से ही गायब हो गये थे जिनका पुल पर स्लीपर मिला था। वहीं कुछ दूरी पर सुबह उसी नहर में नरमुंड के साथ शरीर के अंगों के अवशेष मिले हैं जिससे ग्रामीण आशंका जता रहे कि कुछ माह पूर्व गायब हुए शैलेंद्र सिंह का ही शव यह हो सकता है जो किसी ने मारकर नहर में डाल दिया। पानी अधिक होने से उस समय शव खोजने के बाद भी नहीं मिला परंतु यह तो जांच के उपरांत ही सत्यता सामने आयेगी। इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुजानगंज अरविन्द सिंह ने बताया कि नहर में किसी इंसान का सर एवं शरीर अंग के कुछ भाग मिले हैं जिन्हें हमने जांच हेतु भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही सत्यता सामने आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *