ब्यूरो,
अमिताभ बच्चन ने मुंबई के जुहू में अपना बेहद मशहूर बंगला प्रतीक्षा, बेटी श्वेता नंदा के नाम किया
बिग बी ने अपनी बेटी श्वेता को ये बंगला गिफ्ट डीड के जरिए दिया है। प्रतीक्षा बंगला मुंबई के सबसे फेमस बंगलों में से एक है और अमिताभ बच्चन बिग बी इसी बंगले में रहकर बने। उनके माता पिता भी यहीं उनके साथ रहते थे। अब ये बंगला श्वेता नंदा के मालिकाना अधिकार में आ गया है।