आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
जौनपुर पुलिस ने मनाया ‘पुलिस झण्डा दिवस’
जौनपुर। जनपद पुलिस द्वारा गुरूवार को “पुलिस झण्डा दिवस” मनाया गया। इस बाबत पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा ने पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्द पर ध्वजारोहण किया जिसके बाद उपस्थित पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को सम्बोधित किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। इसी क्रम में जनपद के सभी थानों पर उपरोक्त आयोजन किया गया। वहीं सुरेरी थाने पर प्रभारी प्रियंका सिंह ने उपस्थित पुलिस जवानों को पुलिस महानिदेशक का संदेश पढ़कर सुनाया। साथ ही कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा को बनाये रखने के लिये प्रेरित किया। इसी क्रम में जनपद के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुलिस कार्यालय, थाना, चौकी एवं इकाइयों में ससम्मान “पुलिस झंडा दिवस” मनाया।