अभियोजन कार्यों को लेकर डीएम ने सम्बन्धित संग की बैठक

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

अभियोजन कार्यों को लेकर डीएम ने सम्बन्धित संग की बैठक

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में अभियोजन से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां अभियोजन कार्यों के स्पीडी ट्रायल, भूमि संबंधी विवादो, सामान्य वाद, पत्थरगड्डी तथा राजस्व से संबंधित विभिन्न वादों की समीक्षा हुई।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने गत माह में दायर मामलों, लंबित मामलों, डिस्पोज्ड मामले सहित जमीन से जुड़े मामले एवं इसकी पेंडेंसी एवं डिस्पोजल तथा न्यायालयों में निर्णित व विचाराधीन मुकदमों, पॉक्सो से सम्बन्धित मुकदमों की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जितने भी कंटेंप्ट मामले हैं तथा वे राजस्व से जुड़े हुए हैं, उन्हें प्राथमिकता पर रखकर उनको डिस्पोज कराये जायं। उन्होंने कहा कि पुराने ऐसे समस्त वाद जिसमें गंभीर प्रकरण है, उसे टारगेट कर निस्तारण कराया जाय, पाक्सो के मामलों पर भी ध्यान दिया जाय। इस संबंध में विधि पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया एवं सभी लंबित वादों के निष्पादन का निर्देश दिया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0 एवं रा0) राम अक्षयबर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, एसपी सिटी बृजेश कुमार, उपजिलाधिकारी सदर ऋषभ देवराज पुंडीर, राजेश उपाध्याय एडवोकेट सहित समस्त विधि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *