आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
शराब के नशे में मोटरसाइकिल सहित गिरा व्यक्ति, एंबुलेंस में जाने से किया इनकार
गौराबादशाहपुर (जौनपुर) जौनपुर आजमगढ़ हाईवे पर बिथार गांव के पास शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर नियंत्रण न रख पाने के कारण गिरकर घायल हो गया। ऊपर से तुर्रा यह की जब सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलवाकर उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाना चाहा तो उसने एंबुलेंस में जाने से ही इनकार कर दिया। अंततः थक हार कर पुलिस ने स्वजनों को सूचना देकर उसे किसी तरह से उसके घर भिजवाया।
जौनपुर के गूलर घाट निवासी सुनील यादव 48 पुत्र रामचंद्र यादव किसी कार्य हेतु गौराबादशाहपुर गया था जहां से वापसी में उसने कहीं पर शराब पी ली। बिथार तक आते-आते उसका बाईक पर से नियंत्रण खत्म हो गया तथा वह बाईक सहित सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर उसे उपचार हेतु अस्पताल भिजवाना चाहा तो उसने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया तथा बोला मैं जहां पड़ा हूं यही मजे में हूं। इस पर पुलिस ने उसके जेब से बरामद मोबाइल नंबर से संपर्क किया तो वह उसके स्वजनों का ही निकला। सूचना पर उसे ले जाने के लिए स्वजन जौनपुर से मौके पर पहुंच गए थे।