संदिग्ध हालत में युवक की मौत

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

संदिग्ध हालत में युवक की मौत

गौराबादशाहपुर।थाना क्षेत्र के तियरी गांव में अट्ठाइस वर्षीय युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है ।
थाना क्षेत्र के तियरी गांव के रहने वाले धीरेंद्र यादव 28 पड़ोस के गांव के ही कई युवकों के साथ करीब पांच बजे शाम बाजार गए थे और एक स्थान पर सभी ने बैठ कर शराब पी परिजनों के अनुसार जब धीरेंद्र रात्रि करीब नौ बजे कुछ लोगो के साथ बाइक से घर लौटा बाइक सवार धीरेंद्र को छोड़ कर चले गए कुछ ही देर बाद धीरेंद्र की हालत खराब देख परिजन एक निजी अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सकों ने धीरेंद्र को मृतक घोषित कर दिया। वही परिजनों ने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है इस बाबत पूछे जाने पर थाना निरीक्षक विनय कुमार मिश्रा का कहना है कि अभी तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने पर जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *