13 साहित्यकार किये गये सम्मानित

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

13 साहित्यकार किये गये सम्मानित

सांसद श्याम सिंह यादव ने प्रमाण पत्र, अंगवस्त्रम् एवं पुस्तक किया भेंट
जौनपुर। राष्ट्रभाषा हिन्दी एवं हिन्दी साहित्य के प्रचार-प्रसार के लिये गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम में पुस्तक वितरण एवं सम्मान समारोह हुआ जहां सांसद श्याम सिंह यादव ने बतौर मुख्य अतिथि जनपद के 13 नामचीन साहित्यकारों को सम्मानित किया। नगर के शिया कालेज में आयोजित कार्यक्रम में श्री यादव ने साहित्यकारों को अंगवस्त्रम्, प्रमाण पत्र एवं पुस्तक भेंट किया। जनपद के 60 पूर्व माध्यमिक विद्यालय को 10 हजार, 32 उच्च विद्यालयों को 25 हजार एवं 16 कॉलेज/इंटर कॉलेज को 50 हजार रूपये मूल्य की पुस्तकों का निःशुल्क वितरण करने वाले सांसद श्री यादव ने कहा कि इस अनोखी पहल से जिले के 108 शैक्षणिक संस्थानों को हिन्दी साहित्य से संबंधित हिन्दी के महान लेखकों की रचनाओं से समृद्ध एक मिनी लाइब्रेरी की प्राप्ति एवं स्थापना हो जायेगी। विशिष्ट अतिथि जयकेश त्रिपाठी परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, कार्यक्रम आयोजक/सह जिला विधालय निरीक्षक राजीव रंजन मिश्र सहित तमाम लोगों की उपस्थिति में मुख्य अतिथि श्री यादव ने वरिष्ठ साहित्यकार, शिक्षाविद्, सम्पादक डा. ब्रजेश यदुवंशी को प्रमाण पत्र, अंगवस्त्रम् एवं पुस्तक देकर सम्मानित किया। इसी क्रम में डॉ. सत्य नारायण दुबे ‘शरतेन्दु’, अहमद निसार, जनार्दन अस्थाना, डॉ. ज्योति दास, अजय सिंह, होरी लाल ‘अशांत’, सभाजीत द्विवेदी ‘प्रखर’, योगेन्द्र मौर्य, मज़हर आसिफ़, प्रशांत मिश्र शांत जौनपुरी एवं प्रो. डॉ. राजदेव दुबे को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुकेश कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। वहीं इसकी जानकारी होने पर डा. यदुवंशी के शुभचिन्तकों ने प्रसन्नता व्यक्त किया जिसमें दिनेश यादव फौजी, शिक्षक श्रीकांत यादव, आशीष यादव, वाहिद अली, शैलेन्द्र सिंह, अजय पाण्डेय, संजय शुक्ला, वीरेन्द्र गुप्ता, मनीष मिश्रा, अखिलेश यादव, शुभांशू जायसवाल सहित तमाम लोग प्रमुख रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *