आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
मनमानी विद्युत बिल से उपभोक्ता त्रस्त
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र में विद्युत मीटर की गड़बड़ी के चलते बिजली का बिल मनमानी तरीके से आ रहा है जिससे उपभोक्ता त्रस्त हो चुके हैं। बताया जाता है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा खपत की आवश्यकता नहीं होने के बावजूद भी मनमाने तरीके से विद्युत कनेक्शन का लोड बढ़ा दिया जाता है। अनावश्यक बड़े हुए लोड के चलते उपभोक्ताओं का बिल भी मनमाने तरीके से आता है। इसके सुधार हेतु बिजली विभाग के अधिकारियों के यहां चक्कर काटने के बावजूद भी उपभोक्ताओं की सुनवाई नहीं हो रही है। इससे त्रस्त होकर क्षेत्र के बेलवा बाजार निवासी उपभोक्ताओं ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर मुख्यमंत्री से बिजली बिल सुधारे जाने की गुहार लगाई है।