आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
बन्दी का पालन न करने वाले दुकानदारों को नोटिस
शाहगंज, जौनपुर। गुरुवार को साप्ताहिक बंदी का पालन न करने और दुकान खोलने वाले छह दुकानदारों को नोटिस दी गई है। निर्धारित समय के भीतर उक्त नोटिस का जबाव न देने पर कार्रवाई तय है। साप्ताहिक बंदी के लिए पूर्व में उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मान सिंह ने व्यापारियों के साथ बैठक करके बंदी का पालन करने की अपील की थी जिस पर त्योहार को देखते हुए व्यापारी नेताओं के आग्रह पर पिछली बंदी को इसमे छूट दी गई थी।
गुरुवार को साप्ताहिक बंदी का असर भी दिखा। बंदी का निरीक्षण करने के लिए निकले श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने जौनपुर मुख्य मार्ग, चूड़ी मोहल्ला, स्टेशन रोड पर साप्ताहिक बंदी का उलंघन करते हुए दुकान खोलकर बैठे 6 दुकानदारों को नोटिस जारी किया। श्रम अधिकारी मान सिंह ने बताया कि दुकानदारों को नोटिस देकर दुकान खोलने का कारण पूछा गया है। निर्धारित तिथि के भीतर संतोषजनक जबाव न मिलने पर उक्त दुकानदारों पर जुर्माने और विभागीय कार्रवाई की जायेगी।