ब्यूरो,
सरकारी आवास की धुलाई वोट के रूप में प्रयोग करने की तैयारी
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि नेता दो मुंहे साफ होते हैं इतना ही नहीं नेता उसको साबित भी कर देते हैं लेकिन जनता नहीं समझती , राजनीतिक दल वाले हर तरफ वोट की तलाश में रहते हैं , समाजवादी पार्टी भी स्वामी प्रसाद मौर्य के कंधे पर बंदूक रखकर वोट की तलाश में लगी हैं, भारतीय जनता पार्टी अपने को हिंदू और सपा अपने आप को पिछड़ों और दलितों के हितैषी बताने में लगी है , सपा यह संदेश देने में लगी है कि भाजपा धर्म के नाम पर दलित और पिछड़ों को अपमानित करती है , स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू धर्म पर सवाल उठा रहे हैं और समाजवादी पार्टी लोगों को यह बता रही है कि अगर हम हिंदू होते तो प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हटते ही मुख्यमंत्री सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग गंगा जल से धुलाई नहीं होती , सपा यही संदेश पिछड़ों और दलितों में दे रही है, कि हम लोग हिंदू हैं लेकिन भाजपा की नजरों में हम दलित और पिछड़े हैं .