धूम धाम से मना भगवान चित्रगुप्त महोत्सव, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने किया सामूहिक कलम दवात पूजा का आयोजन

आलोक वर्मा, जौनपुर, ब्यूरो,

धूम धाम से मना भगवान चित्रगुप्त महोत्सव

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने किया सामूहिक कलम दवात पूजा का आयोजन

देहरादून । कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया के अवसर पर भगवान चित्रगुप्त पूजा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सामूहिक कलम दवात पूजा किया गया । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के द्वारा आयोजित भगवान चित्रगुप्त पूजा , हवन व भंडारा का आयोजन हुआ जिसके सैकड़ों लोगो ने सामूहिक कलम दवात का पूजन किया । देहरादून के राजपुर रोड स्थित साईं मंदिर में भगवान चित्रगुप्त जी की प्रतिमा के सम्मुख चित्रगुप्त पूजा में आए लोगो को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने सबका धन्यवाद दिया और भगवान चित्रगुप्त के विषय में और कलम दवात पूजा का महत्व बताया । एक पौराणिक कथा के अनुसार भगवान चित्रगुप्त जी का जन्म ब्रहमा जी के चित्त से हुआ था । भगवान चित्रगुप्त जी को देवताओं का लेखपाल और यम का सहायक कहा जाता है । भगवान चित्रगुप्त को कायस्थ समाज का पूर्वज माना जाता है इस दिन सबसे पहले चित्रगुप्त जी की पूजा आरती होती है इसके बाद कलम दवात की पूजा की जाती है । कार्यक्रम के दौरान चित्रांश पीयूष निगम , चित्रांश विक्रम श्रीवास्तव और संदीप अग्रवाल ने भगवान चित्रगुप्त जी के भजन के माध्यम से भगवान चित्रगुप्त जी की महिमा लोगो को बताई । महिला प्रदेश अध्यक्ष अनिता सक्सेना के भगवान शिव और माँ दुर्गा जी के भजन ने आयोजन को और सुंदर बना दिया । कार्यक्रम में कायस्थ समाज के साथ अन्य समाज के लोगो ने भी प्रतिभाग किया ।कार्यक्रम उपरांत साईं मंदिर में ही आयोजित भंडारा में सैकड़ों लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया । कार्यक्रम में सर्वेश माथुर महासचिव , विवेक श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष , रवि शरण उपाध्यक्ष , आलोक सिन्हा उपाध्यक्ष ,सुशील सक्सेना संगठन मंत्री , पीयूष निगम सांस्कृतिक सचिव , एके श्रीवास्तव , अंजु श्रीवास्तव ,नीतू श्रीवास्तव ,एएस वर्मा , ज्योति श्रीवास्तव, जी के श्रीवास्तव ,रोहित वर्मा , बजाज , शालिनी सक्सेना , सीमा माथुर ,संगीत बाधवा, गोविंद बाधवा,कबीर , गजेंद्र , राजकुमार , ओम सिंह,बृजमोहन सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *