फतेहगढ़ बार एसोसिएशन में 72 लाख का गबन, पूर्व सचिव गिरफ्तार

ब्यूरो,

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में कोतवाली पुलिस ने फतेहगढ़ जिला बार एसोसिएशन के 72 लाख रुपए गबन के मामले में पूर्व सचिव वरष्ठि अधिवक्ता संजीव पारिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि फर्रुखाबाद शहर कोतवाली के मोहल्ला नवाब न्यामतखा पश्चिम निवासी अधिवक्ता राजीव कुमार बाजपेई ने 27 जुलाई को दी थी कि बार एसोसिएशन सचिव पद पर रहते हुए पारिया ने एल्डर्स कमेटी को कोई भी लेखा जोखा नहीं दिया गया तथा अधिवक्ताओं की सदस्यता शुल्क का करीब 72 लाख रुपए का गबन कर लिया।

इस संबंध में फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा संख्या 377/23 धारा 147/409/420/332/307/506 /419/ 120वी/342 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाली पुलिस ने सोमवार कल13 नवंबर को, बार एसोसिएशन पूर्व सचिव संजीव पारिया को उनके आवास फतेहगढ़ ओल्ड ग्रांट बगला नंबर 10 कैन्ट से गिरफ्तार किया गया। फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सचिन कुमार सिंह ने तो आज मंगलवार को बताया कि फतेहगढ़ जिला बार एसोसिएशन पूर्व सचिव,अधिवक्ता संजीव पारिया को सोमवार सायं काल जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *