हनुमान सेतु, निशातगंज, कुकरैल ब्रिज निर्माण और कुकरैल पुल बंधा चौड़ीकरण के प्रस्ताव को LDA से मंजूरी

ब्यूरो,

लखनऊ… राजधानी लखनऊ में यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए हनुमान सेतु, निशातगंज, कुकरैल पर ब्रिज के निर्माण और निशातगंज से कुकरैल पुल के मध्य बंधा चौड़ीकरण के प्रस्ताव को LDA से मंजूरी मिल गई है।

लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष और मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की शनिवार को हुई बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए साथ ही एसएसबी अंडरपास से बंधा रोड, शहीद पथ होते हुए कानपुर रोड जाने के लिए सम्पर्क मार्ग के नव निर्माण का रास्ता भी साफ हो गया। इन परियोजनाओं के धरातल पर उतरने से डालीगंज से समतामूलक चौक होते हुए शहीद पथ तक का सफर आसान हो जाएगा।

बैठक के दौरान प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने ग्रीन कॉरिडोर परियोजना के तहत प्रस्तावित कार्यों का प्रेजेन्टेशन दिया। उन्होंने बताया कि हनुमान सेतु के पास 210 मीटर लंबे 2 लेन ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें लगभग 27.47 करोड़ रूपये का खर्च आएगा। इसी तरह 49.42 करोड़ रूपये की लागत से निशातगंज बंधा रोड पर 210 मीटर लंबे 4 लेन ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा।

बैठक में तय हुआ कि 58.05 करोड़ रूपये की लागत से निशातगंज से कुकरैल पुल के मध्य लगभग एक किलोमीटर लंबाई में बंधा चौड़ीकरण और 4 लेन सड़क का निर्माण कार्य कराया जाएगा। इस क्रम में कुकरैल नदी पर 240 मीटर लंबे 4 लेन ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें करीब 54.92 करोड़ रूपये की लागत आएगी। इसके अलावा इकाना स्टेडियम के पास ऊपर पार्क-नीचे पार्किंग बनाई जायेगी। वहीं बालू अड्डे से डीजीपी आवास तक नयी सड़क भी बनाई जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *