ब्यूरो,
पुरुषों के लिए पहली भारतीय गर्भ निरोधक इंजेक्शन आ गई है, इंडियन कौन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने अपनी रिसर्च के बाद इसे पास किया है। खास बात ये है कि इस इंजेक्शन को लेना आसान है और एक इंजेक्शन 13 साल 99 फीसदी सफल और प्रभावी रहेगा।पुरुष अंडे को फर्टिलाइज नहीं कर पाएगा और प्रेगनेंसी को रोका जाता सकता है। पुरुष गर्भ निरोधक RISUG का सफलतापूर्वक परीक्षण करने में आईसीएमआर को 7 साल लग गए।